
बिहार के पटना स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये भर्तियां ग्रेड 2 और ग्रेड 1 सहित विभिन्न ग्रेड वाले असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों के लिए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की हार्ड कॉपी 30 अप्रैल तक सबमिट करनी होगी।
ये है पोस्ट डिटेलकुल 54 पदों पर भर्ती की जाएगी।
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2 : 30 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1 : 10 पद
एसोसिएट प्रोफेसर : 8 पद
प्रोफेसर : 6 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाहर पद के लिए अलग-अलग योग्यताएं जरूरी हैं। उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में बीटेक/बीई/बीएस या इंटीग्रेटेड यूजी/पीजी डिग्री होना जरूरी है। मान्यता प्राप्त संस्थान से रिसर्च अनुभव वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर शुरुआत में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें एक प्रजेंटेशन देना होगा और इंटरव्यू में शामिल होना होगा। इन मूल्यांकनों के आधार पर अंतिम रूप से उनका चयन किया जाएगा।
मिलेगा इतना वेतनअसिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2 के लिए चयन होने पर 70 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे। इसी तरह असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1 बनने पर हर महीने 1,01,500 रुपए, एसोसिएट प्रोफेसर को 1,39,600 रुपए और प्रोफेसर को 1,59,100 रुपए मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले एनआईटी पटना की आधिकारिक वेबसाइटnitp.ac.inपर जाएं।
- फिर भर्ती बटन पर क्लिक करें और एनआईटी फैकल्टी भर्ती के लिए ‘आवेदन करें’ विकल्प चुनकर फॉर्म भरें।
- आवेदन जमा करने पर एक विशिष्ट संख्या जनरेट होगी, जिसके बाद शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।
- अब फॉर्म डाउनलोड करें, उसका प्रिंटआउट ले लें।
इसके बाद पूरा आवेदन पत्र 30 अप्रैल तक ‘निदेशक, एनआईटी पटना, अशोक राजपथ, पटना, 800005’ पते पर भेज दें।