NIACL : असिस्टेंट के 300 पदों पर भर्ती के लिए शुरू होने वाली है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का ऐलान किया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार (1 फरवरी) से शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी NIACL की ऑफिशियल वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 15 फरवरी है।

ये है पोस्ट डिटेल

एनआईएसीएल असिस्टेंट भर्ती 2024 का आयोजन 300 पदों के लिए किया जा रहा है। भर्ती के तहत सामान्य वर्ग के लिए 149 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 30 पद, ओबीसी के लिए 10 पद, अनुसूचित जाति के लिए 68 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 43 पद रखे गए हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने एसएससी/एचएससी/इंटरमीडिएट/स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी विषय के रूप में अध्ययन किया हो।

ये है आयु सीमा

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1994 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा तभी उनका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 850 रुपए जमा करने होंगे। एससी, एसटी एवं पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का सलेक्शन प्रीलिम्स, मेंस, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के बाद किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.newindia.co.inपर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “NIACL Assistant Recruitment” के लिंक पर क्लिक करें।
- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। ईमेल/फोन पर लॉग इन और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- लॉग इन करें और जरूरी जानकारी दर्ज करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म जमा करें।
- आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।