NHAI : 38 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, वेतन देख खुश हो जाएगी उम्मीदवारों की तबीयत

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। NHAI ने कई तरह के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 38 पदों पर भर्ती होगी। NHAI भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों को 2 वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा, जिसे प्रदर्शन और आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जा सकता है। भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सलेक्शन चयन समिति करेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म 18 जुलाई शाम 6 बजे तक भरे जाएंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

एनएचएआई भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्तियां प्रिंसिपल डीपीआर एक्सपर्ट (5 पद), सीनियर हाईवे एक्सपर्ट (5), रोड सेफ्टी एक्सपर्ट (5), ट्रैफिक एक्सपर्ट (5), एनवायरनमेंट/फॉरेस्ट स्पेशलिस्ट (5), लैंड एक्यूशन एक्सपर्ट (5), जियोटेक्निकल एक्सपर्ट (5), ब्रिज एक्सपर्ट (2) और टनल एक्सपर्ट (1) जैसे पदों के लिए हैं।

ये है आयु सीमा

NHAI भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 65 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

मिलेगा इतना वेतन

प्रिंसिपल डीपीआर एक्सपर्ट को 6 लाख रुपए, सीनियर हाईवे एक्सपर्ट को 5.50 लाख रुपए, रोड सेफ्टी एक्सपर्ट व ट्रैफिक एक्सपर्ट को 4.50 लाख रुपए, एनवायरनमेंट/फॉरेस्ट स्पेशलिस्ट, लैंड एक्यूशन एक्सपर्ट, जियोटेक्निकल एक्सपर्ट को 2.30 लाख रुपए, ब्रिज एक्सपर्ट और टनल एक्सपर्ट को 5.50 लाख रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों की पोस्टिंग एनएचएआई मुख्यालय, नई दिल्ली में होगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले एनएचएआई की ऑफिशियल वेबसाइटnhai.gov.inविजिट करें।
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें।
- अपनी संपूर्ण जानकारी भर दें।
- सबमिट बटन को क्लिक करें।
- विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।
- भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।