
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 26 मार्च को जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 1 मई है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ngel.in/पर जाना होगा।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 182 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें इंजीनियर (आरई-सिविल) के 40, इंजीनियर (आरई-इलेक्ट्रिकल) के 80, इंजीनियर (आरई-मैकेनिकल) के 15, इंजीनियर (आरई-आईटी) के 4 और इंजीनियर (आरई-सी एंड एम) के 10, एग्जीक्यूटिव (आरई एचआर) के 7 और एग्जीक्यूटिव (आरई-फाइनेंस) के 26 पद शुमार हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में बीई/बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए। एग्जीक्यूटिव पदों के लिए अलग-अलग योग्यत निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के पास 1 से 3 साल तक का कार्य अनुभव होना भी जरूरी है। अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है।
ये है आवेदन शुल्कजनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए जमा करने होंगे। एससी, एसटी, PwBD, एक्स-सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को कुछ भी भुगतान नहीं करना यानी उनके लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क है।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। पहले CBT एग्जाम होगा, जिसमें उम्मीदवारों के ज्ञान और योग्यता की जांच की जाएगी। इसके बाद उनके अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर फाइनल सलेक्शन होगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ngel.in/पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
- फिर अपनी फीस जमा करके अंत में सबमिट कर दें।