NFL ने निकाली MT के 74 पदों पर भर्ती, यहां देखें वेकेंसी से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) पदों पर भर्ती की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nationalfertilizers.com पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया गुरुवार (2 नवंबर) से शुरू हो चुकी है। आवेदन पत्र और फीस जमा करने की लास्ट डेट 1 दिसंबर है। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में सुधार के लिए 3 से 4 दिसंबर तक समय दिया जाएगा। कुल 74 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें 60 पद मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग), 10 पद मैनेजमेंट ट्रेनी (एफ एंड ए) और 4 पद मैनेजमेंट ट्रेनी (लॉ) के हैं। अकाउंट असिस्टेंट पदों के लिए भी कुल 15 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

एमबीए/पीजीडीबीएम/पीजीडीएम 60% अंकों के साथ मार्केटिंग/कृषि व्यवसाय विपणन/ग्रामीण प्रबंधन/विदेश व्यापार/अंतरराष्ट्रीय विपणन में (एससी/एसटी/पीएच 50% अंक) होना चाहिए अथवा 60% अंकों (एससी/एसटी/पीएच 50% अंक) के साथ बीज विज्ञान और प्रौद्योगिकी/जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग/एग्रोनॉमी/मृदा विज्ञान/कृषि रसायन विज्ञान/एंटोमोलॉजी/पैथोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ एमएससी कृषि में स्नातक की डिग्री। उम्मीदवारों के पास 60% अंकों के साथ एलएलबी में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। एससी/ एसटी/पीएच के लिए 50% अंक मान्य होंगे।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल तय की गई है। वहीं एससी, एसटी को 5 साल, पीडब्ल्यूबीडी (यूआर) को 10 साल तक उम्र में छूट मिलेगी। पीडब्ल्यूबीडी (एससी, एसटी) को 15 साल तक की छूट मिलेगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम/विभागीय उम्मीदवार को फीस में छूट दी गई है।

मिलेगी इतनी सैलरी

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को 40000 रुपए से 140000 रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा।

इन जगहों पर होगी परीक्षा

रांची, लखनऊ, चंडीगढ़, रायपुर, नई दिल्ली, बेंगलुरु, भोपाल, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, कोलकाता।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले एनएफएल की ऑफिशियल वेबसाइटwww.nationalfertilizers.comपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर करिअर के लिंक पर क्लिक करें।
- रिक्रूटमेंट इन एनएफएल पर जाएं।
- आवेदन के लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका एक प्रिंट लेकर रखें।