NCERT : 30 पदों के लिए अभ्यर्थियों से मांगे गए हैं आवेदन, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने वेकेंसी निकाली है, जिसके लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अगर आप इन पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं तो 10 मई तक आवेदन कर दें। एनसीईआरटी की ओर से इस भर्ती अभियान के जरिये कुल 30 रिक्तियों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें एकेडमिक कंसल्टेंट के 3, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर के 23 और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के 4 पद भरे जाने हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

NCERT ने CIET के तहत भर्तियां निकाली हैं। एकेडमिक कंसल्टेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पीएचडी की योग्यता होनी चाहिए। बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पदों के लिए मास्टर डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कोई भी मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

ये है आयु सीमा

NCERT की इस वेकेंसी के तहत एकेडमिक कंसल्टेंट और बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 45 साल और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है।

ऐसे होगा चयन

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर फाइनल कैंडिडेट्स की लिस्ट तैयार होगी।

मिलेगी इतनी सैलरी

एकेडमिक कंसल्टेंट पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 60000 रुपए प्रति माह मिलेंगे। बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पर चयनित कैंडिडेट्स को 30000 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी। जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 31000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे।