NSCL में 89 पोस्ट पर होनी है भर्ती, जानें उम्मीदवार कब तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म

पब्लिक सेक्टर यूनिट (PSU) में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनियों में से एक राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (NSCL) ने लीगल और विजिलेंस डिपार्टमेंट्स में जूनियर ऑफिसर की पोस्ट और मार्केटिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट्स में मैनेजमेंट्री के पदों एवं एग्रीकल्चर, मार्केटिंग, क्वालिटी कंट्रोल, स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट स्टोर्स डिपार्टमेंट्स में ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी की ओर से जारी विज्ञापन (सं. RECTT/1NSC/2023) के अनुसार कुल 89 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 27 अनारक्षित हैं, जबकि शेष SC, ST, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

यहां करें आवेदन और ये है फीस

निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट indiaseeds.com पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 25 सितंबर है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 500 रुपए के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है।

ये है शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

जूनियर ऑफिसर (लॉ और विजिलेंस), मैनेजमेंट ट्रेनी और ट्रेनी पदों के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से संबंधित विषय में न्यूनतम 60 पर्सेंट नंबर्स के साथ स्नातक होना चाहिए। हालांकि स्टेनोग्राफर पदों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ सीनियर सैकंडरी पास होना चाहिए। जूनियर ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, जबकि ट्रेनी के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष ही है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी व अन्य विवरण के लिए भर्ती अधिसूचना (नोटिफिकेशन) देखें।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.indiaseeds.comपर जाएं।
- होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवेदन पत्र भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ (फ्यूचर रेफरेंस) के लिए प्रिंट लें।