NIOS ने निकाली 62 पदों पर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन, जानें इसकी पूरी प्रक्रिया और ये बातें भी

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन और उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 62 पदों पर भर्ती के लिए हाल ही में अधिसूचना जारी की थी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज गुरुवार (30 नवंबर) से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 21 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर एक्टिव किए गए लिंक पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत कैंडिडेट्स पहले रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद रजिस्टर्ड डिटेल से लॉग-इन करके अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती

एनआइओएस द्वारा जिन पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है, उनमें ग्रुप सी के अंतर्गत मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के पद शामिल हैं। इसी प्रकार ग्रुप बी के अंतर्गत सेक्शन ऑफिसर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, ईडीपी सुपरवाइजर, ग्राफिक आर्टिस्ट और जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) शामिल हैं। दूसरी तरफ, ग्रुप ए में डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर और एकेडेमिक ऑफिसर की भर्ती होनी है।

ये है आवेदन शुल्क

एनआइओएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ग्रुप ए पदों के लिए 1500 रुपए तथा ग्रुप बी व सी पदों के लिए 1200 रुपए आवेदन शुल्क भरना होगा। हालांकि एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ग्रुप ए पदों के लिए 750 रुपए और 600/500 रुपए निर्धारित किया है। शुल्क को भी उम्मीदवारों को आवेदन की तिथियों में ही भरना होगा।

चयन होने पर मिलेगी ये सैलरी

उम्मीदवारों का चयन होने पर वेतन पद के मुताबिक है। ये एमटीएस पद के लिए 18000 से लेकर 56900 रुपए तक है। डायरेक्टर पद पर सैलरी 78000 से लेकर 2 लाख रुपए तक है। हर पद की सैलरी बढ़िया है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.nios.ac.in/vacancy.aspxपर जाएं।
- होम पेज पर भर्ती टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें विकल्प चुनें।
- एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें।
- आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
- अपने शैक्षिक दस्तावेजों और अन्य प्रमाणपत्रों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें।
- निर्दिष्ट आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।