नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने रोजगार समाचार (26 अक्टूबर-01 नवंबर) 2024 में प्रबंधक (स्केल-III), उप प्रबंधक (स्केल II) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती अभियान के तहत प्रबंधक (स्केल-III) और उप प्रबंधक (स्केल-II) सहित कुल 19 पद उपलब्ध हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 01 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आपको इसके लिए तुरंत कमर कस लेनी चाहिए।
ये है शैक्षणिक योग्यतामैनेजर (क्रेडिट/ ऑडिट/ निरीक्षण/ अनुपालन) के लिए किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट के साथ-साथ ICWAI/ ICAI/ CFA/ MBA होना चाहिए। मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट) के लिए सांख्यिकी/डेटा साइंस/कंप्यूटिंग और सांख्यिकी/सर्वे और डेटा साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/सांख्यिकी या ऑपरेशन रिसर्च में डिग्री/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या मशीन लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना जरूरी है। डिप्टी मैनेजर (क्रेडिट/ऑडिट/निरीक्षण/अनुपालन) के लिए किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन के साथ-साथ ICWAI/ ICAI/ CFA/ MBA होना चाहिए। डिप्टी मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट) के लिए सांख्यिकी/डेटा साइंस/कंप्यूटिंग और सांख्यिकी/सर्वेक्षण और डेटा साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/सांख्यिकी या ऑपरेशन रिसर्च में डिग्री/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या मशीन लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा जरूरी है।
ये है आयु सीमाप्रबंधक (स्केल-III) के लिए आवेदन करने वालों की आयु 23 से 35 साल और उप प्रबंधक (स्केल–II) के लिए 23 से 32 साल होनी चाहिए।
मिलेगा इतना वेतनप्रबंधक स्केल-III के लिए चयन होने पर उम्मीदवार को 78230 रुपए और उप प्रबंधक स्केल-II के लिए चयन होने पर सैलरी 69810 रुपए प्रति माह तक मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटwww.nhb.org.inपर जाएं।
- होमपेज पर NHB भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक डिटेल प्रदान करें।
- आवेदन फॉर्म जमा करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करें।
- कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंटआउट निकाल लें।