नागपुर नगर निगम ने जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल) समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइटnmcnagpur.gov.inपर एप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती अभियान के जरिए जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल), नर्स, ट्री ऑफिसर और सिविल इंजीनियर असिस्टेंट के 245 पदों पर भर्ती की जाएगी।
जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 36 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 3 पद
नर्स (जीएनएम) - 52 पद
ट्री ऑफिसर - 4 पद
सिविल इंजीनियर असिस्टेंट - 150 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाजूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए एआईसीटीई अनुमोदित संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री। जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए एआईसीटीई अनुमोदित संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री। नर्स (जीएनएम-जीएनएम डिप्लोमा + महाराष्ट्र नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकरण। वृक्ष अधिकारी बीएससी (बागवानी) के लिए कृषि/वनस्पति विज्ञान/वानिकी में डिग्री या वनस्पति विज्ञान में डिग्री। सिविल इंजीनियर सहायक के लिए एआईसीटीई अनुमोदित संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होना आवश्यक है। एप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम एज 18 वर्ष और मैक्सिमम एज 38 वर्ष होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि बीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 900 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयनइस भर्ती में चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इसके बाद जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन सभी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद मेडिकल किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटnmcnagpur.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
- फिर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अपना आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें।
- इसके बाद उम्मीदवार प्रिंटआउट भी ले लें।