NABARD में है 150 असिस्टेंट मैनेजर की आवश्यकता, भर्ती के लिए शुरू हो चुका है आवेदन, देर न करें

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की ओर से असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के पदों पर भर्ती निकाली गई है। कुल 150 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जो भी कैंडिडेट्स निर्धारित योग्यता रखने के साथ इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं वे शनिवार (2 सितंबर) से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से एप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 23 सितंबर है। अंतिम तारीख निकलने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा इसलिए समय से फॉर्म भर दें। इन पदों पर आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह जांच लें, क्योंकि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़ में आने पर फॉर्म मान्य नहीं होगा।

ये होनी चाहिए उम्र और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 सितंबर 2023 तक 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएट) होना जरूरी है।

जमा करानी होगी इतनी फीस

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उन्हें 800 रुपए का शुल्क अदा करना पड़ेगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को केवल 150 रुपए का भुगतान करना है। शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।


इस दिन होगी परीक्षा और ऐसे होगा चयन

जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर को होगा। हालांकि परीक्षा की यह तिथि अस्थायी है। इसका मतलब यह है कि इसमें बदलाव हो सकता है। ऐसे में सटीक डेट की जांच करने के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर नजर बनाए रखें। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार शामिल है। इन तीनों चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों का भर्ती के लिए चयन किया जाएगा।