मुंबई यूनिवर्सिटी : इन 152 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, चयन होने पर मिलेगा शानदार वेतन

मुंबई विश्वविद्यालय ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार मुंबई विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट muappointment.mu.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन वेकेंसी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से एप्लाई करना है। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अगस्त तक है। पहले ऑनलाइन आवेदन करें फिर उसका प्रिंट निकालकर सभी डॉक्यूमेंट्स लगाकर निर्धारित पते पर भेज दें। आवेदन करने के लिए योग्यता और एज लिमिट पद के मुताबिक है और अलग-अलग है। बेहतर होगा इसकी डिटेल वेबसाइट पर दिए नोटिस पर चेक कर लें।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 152 पदों को भरा जाएगा।

संकायाध्यक्ष : 4 पद
प्रोफेसर : 21 पद
एसोसिएट प्रोफेसर/डिप्टी लाइब्रेरियन : 54 पद
सहायक प्रोफेसर/सहायक लाइब्रेरियन : 73 पद

ये है आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि के सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदन करना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए निर्धारित है, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए। एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

ऐसे होगा चयन

इन पदों पर सलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा। उनके द्वारा भेजे गए आवेदनों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और योग्य कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसकी डिटेल भी आप नोटिस से चेक कर सकते हैं।

मिलेगा इतना वेतन

सलेक्ट होने पर सैलरी भी पद के हिसाब से है। डीन ऑफ फैकल्टीज और प्रोफेसर पद की एंट्री पे 1,44,200 रुपए है। एसोसिएट प्रोफेसर और डिप्टी लाइब्रेरियन पद की एंट्री पे 1,31,400 रुपए है। बाकी पदों की एंट्री पे 57,700 रुपए है।

यहां भेजें आवेदन

उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र के तीन सेट रजिस्ट्रार, मुंबई विश्वविद्यालय, कमरा नंबर 25, फोर्ट, मुंबई-400032 पर भेजने होंगे। ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा किए गए आवेदन और दस्तावेजों के साथ तीन सेटों में प्रिंटआउट प्रतियों पर ही विश्वविद्यालय द्वारा विचार किया जाएगा। उम्मीदवार को आवेदन पत्र के सभी सेटों के साथ अपना बायो-डेटा जमा करना होगा।