महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक में 153 पदों के लिए भरें फॉर्म, भर्ती संबंधी खास जानकारी देखें यहां

महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक, मुंबई की ओर से जूनियर ग्रेड प्रशिक्षु अधिकारी, प्रशिक्षु क्लर्क और स्टेनो टाइपिस्ट (मराठी) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mscbank.com पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरना 10 अक्टूबर से शुरू हो गए थे। बता दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक में इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 153 पदों को भरना है।

प्रशिक्षु जूनियर अधिकारी - 45 पद
प्रशिक्षु क्लर्क - 107 पद
जूनियर ऑफिसर ग्रेड में स्टेनो टाइपिस्ट - 1 पद

आवेदन योग्यता

सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदन योग्यता, आयु सीमा के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

प्रशिक्षु जूनियर अधिकारियों और स्टेनो टाइपिस्ट के लिए आवेदन शुल्क 1770 रुपए, जबकि प्रशिक्षु क्लर्क के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड - डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट के माध्यम से किया जा सकता है।

ऐसे होगा चयन

योग्य अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने का मौका मिलेगा। परीक्षा अंग्रेजी में होगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों को 50 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी है। इंटरव्यू में शॉर्टलिस्ट होने के लिए अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 100 अंक होने चाहिए।