
मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MPTRANSCO) की ओर से 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.mptransco.in/पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवारों के पास 4 अगस्त तक मौका है।
ये है पोस्ट डिटेलकुल 633 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रांसमिशन) : 63 पद
लॉ ऑफिसर : 1 पद
जूनियर इंजीनियर (ट्रांसमिशन) : 247 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) : 12
लाइन अटेंडेंट : 67 पद
सबस्टेशन अटेंडेंट : 229 पद
सर्वेयर अटेंडेंट : 14 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक, डिप्लोमा व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। न्यूनतम आयु 21 वर्ष और तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष, मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिला (सामान्य और ईडब्लूएस), मध्य प्रदेश के मूल निवासी पुरुष/महिला (आरक्षित वर्ग) और मध्य प्रदेश के मूल निवासी पुरुष महिला (शासकीय/निगम/मंडल/स्वशासी संस्थान एवं होम गार्ड कर्मचारी) की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1200 रुपए का भुगतान करना होगा। मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांगजन कैंडिडेट्स के लिए यह राशि 600 रुपए निर्धारित की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनचयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा। उन्हें प्रति माह 19500 रुपए से लेकर 177500 रुपए मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन- ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.mptransco.in/पर जाएं।
- करिअर सेक्शन पर क्लिक करें।
- Apply now पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।