MPTET : शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भरे जाएंगे 8500 पद, उम्मीदवारों के लिए ये बातें हैं काम की

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPTET) की ओर से स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो गई है। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। लास्ट डेट 1 अगस्त निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवार 18 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 18650 पद भरे जाएंगे। इनमें स्कूल शिक्षा विभाग के 10150 और जनजातीय कार्य विभाग के लिए 8500 पद हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2020 अथवा 2024 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन करने के पात्र होंगे। आवेदन करने के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सैकंडरी अथवा इसके समकक्ष प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सैकंडरी अथवा इसके समकक्ष प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में चार वर्षीय बीएलएड की डिग्री होनी चाहिए।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही पुरुष अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष और मध्य प्रदेश की मूल स्थानीय निवासी महिला, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मूल निवासी, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम के बेसिस पर होगा। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। वेतन की बात करें तो यह 25300 रुपए प्रति माह रहेगा। साथ ही महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटesb.mp.gov.inपर जाएं।
- करिअर सेक्शन पर क्लिक करें।
- Apply now पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।