मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 5 सितंबर से शुरू हो गए हैं। लास्ट डेट 24 अक्टूबर रखी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। कुल 12 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिस बीएससी नर्सिंग/एमएससी नर्सिंग की योग्यता होनी चाहिए। साथ ही एमपी नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो यह अधिकतम 40 साल है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी और आयु में छूट सरकारी नियमों के तहत दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कजनरल कैटेगरी के मप्र के मूल निवासी को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना होगा। अन्य सभी, मप्र से बाहर के निवासियों के लिए 500 रुपए की राशि तय की गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा। इसका मतलब है कि उन्हें कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। चयन होने के बाद उन्हें 15600 से 39100 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। राज्य सरकार के नियमानुसार अन्य अलाउंस दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन- एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइटmppsc.mp.gov.inपर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया अकाउंट बनाएं।
- 'एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023' चुनें।
- फॉर्म में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें।