MPPGCL की ओर से की जाएंगी 191 पदों पर नियुक्तियां, यहां जानें भर्ती की हर खास बात

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) की ओर से जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट, स्टाफ नर्स, ड्रग को-ऑर्डिनेटर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बिना देरी करे तुरंत एमपीपीजीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 30 अप्रैल निर्धारित की गई है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से कुल 191 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से पॉली केमिस्ट के लिए 03 पद, जूनियर इंजीनियर (प्लांट) के लिए 21 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए 06 पद, प्लांट असिस्टेंट के लिए 139 पद, ड्रग को-ऑर्डिनेटर के लिए 08 पद और स्टाफ नर्स के लिए 14 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

जूनियर इंजीनियर उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा/बीई/बीटेक होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से विशिष्ट विषय में बीटेक या एएमआईई होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिसूचना देख सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

इन पदों के लिए चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगा, जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन दौर के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटmppgcl.mp.gov.inपर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको करिअर बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अगले पेज पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नए पेज पर आपको पहले To Register पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
- इसके बाद आप लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।