मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने विभिन्न पदों पर बड़ी भर्ती की घोषणा की है। आयोग की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप-2 और सब ग्रुप-3 कैटेगरी के तहत कुल 454 रिक्त पदों को भरा जाएगा। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होगी। उम्मीदवार 12 नवंबर तक फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म में किसी भी प्रकार का सुधार 29 अक्टूबर से 17 नवंबर तक किया जा सकेगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से जीव विज्ञान, कृषि विज्ञान या ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री तथा संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान लागू होगा।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा। ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह राशि 250 रुपए निर्धारित की गई है।
ऐसे होगा चयनपरीक्षा में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइटesb.mp.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध ‘ग्रुप-2 और सब ग्रुप-3 भर्ती’ लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने के बाद व्यक्तिगत विवरण के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सभी डिटेल्स की जांच करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।