MPESB : पर्यवेक्षकों के 660 पदों पर होगी भर्ती, उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन विंडो खुली

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से पर्यवेक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज गुरुवार (9 जनवरी) से शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 23 जनवरी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस संबंध में एमपी कर्मचारी चयन मंडल ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक करेक्शन पोर्टल 9 से लेकर 28 जनवरी तक खुला रहेगा। उम्मीदवार इस दौरान आवेदन पत्र में सुधार या संशोधन कर पाएंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

रिक्त पदों की संख्या कुल 660 है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सीमित सीधी भर्ती (बैकलॉग) – 10
खुली सीधी भर्ती (बैकलॉग) – 9
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सीमित सीधी भर्ती – 321
खुली सीधी भर्ती (महिलाओं के लिए) – 288
खुली सीधी भर्ती (पुरुषों के लिए) – 32

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए। खुली सीधी भर्ती के लिए कैंडीडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट मिलेगी।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपए है। सीधी भर्ती (बैकलॉग) के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। एग्जाम डेट भी घोषित हो चुकी है। बता दें 28 फरवरी को राज्य के विभिन्न शहरों में 2 शिफ्ट में पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 7:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक चलेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटesb.mp.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर, भर्ती से संबंधित रिक्तियों के सेक्शन पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।