इस राज्य में CHO के 980 पदों पर निकली भर्ती, जानें-आवेदन के लिए कौनसी तिथियां हैं महत्वपूर्ण

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) मध्य प्रदेश की ओर से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 980 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का ऐलान किया गया है। इनमें से 480 पद सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ ट्रेनिंग और 500 पद कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के हैं। अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 16 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र एनएचएम एमपी की ऑफिशियल वेबसाइट nhmmp.gov.in पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इस वेकेंसी की एक खास बात ये है कि आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ये है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग/जीएनएम/बीएएमएस पास किया हो। इसके साथ ही 1 सितंबर 2023 की स्थिति में वैध एवं जीवित पंजीयन होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। आयु सीमा की गणना 1 सितंबर 2023 के हिसाब से की जाएगी। पात्रता व मापदंड से जुड़ी औक जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पढ़ लें।

ये है चयन प्रक्रिया और मानदेय

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (संविदा) के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 28700 रुपए प्रति माह मानदेय होगा। इसके अलावा कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि 15 हजार (अधिकतम) तक देय हो सकती है।