गृह मंत्रालय ने इन 43 पदों के लिए मांगे आवेदन, भर्ती संबंधी इन जरूरी बातों पर दें ध्यान

गृह मंत्रालय (MHA) ने कम्युनिकेशन ऑफिसर और असिस्टेंट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर भरे जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 जून है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।

ये है पोस्ट डिटेल

गृह मंत्रालय ने कम्युनिकेशन ऑफिसर एंड असिस्टेंट के कुल 43 पदों पर भर्ती निकाली है।

असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर (CY) - 8 पद
असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर - 30 पद
असिस्टेंट - 5 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है वे इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार पहले से ही केंद्रीय पुलिस संगठन, केंद्रीय सशस्त्र, पुलिस बल या रक्षा, संगठनों और राज्य पुलिस संगठन या केंद्र शासित प्रदेश पुलिस संगठन के लिए काम कर रहे हैं, वे भी इन पदों के लिए योग्य हैं। आवेदन करने वालों की आयु 56 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट होने के बाद इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा। इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसके बाद नियुक्ति होगी।

मिलेगा इतना वेतन

अभियान के तहत तहत चयनित उम्मीदवार को 35400 रुपए से लेकर 112400 रुपए तक प्रति माह वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले Ministry of Home Affairs Recruitment 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ लें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंटआउट निकाल लें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
- अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
- आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं और सिग्नेचर करें।
- आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल दें।
- इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर भेज दें।