सिविल एविएशन मिनिस्ट्री : इन 17 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, वेतन लाखों में

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विभिन्न श्रेणियों में कंसल्टेंट (FOI) के पदों पर भर्तियां जारी की हैं। अगर आपके पास भी इन पदों से जुड़ी योग्यताएं हैं और आप आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ऑफिशियल वेबसाइटwww.civilaviation.gov.in/के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की इस भर्ती के जरिये कुल 17 पदों पर बहाली होने जा रही है। आप 8 मई से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

कंसल्टेंट सीनियर फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज) – 02 पद
कंसल्टेंट फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज) – 10 पद
कंसल्टेंट फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हेलीकॉप्टर) – 05 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की इस भर्ती के जरिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी या संस्थान से फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों के साथ 10+2 या ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

ये है आयु सीमा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 64 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए तभी वे आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा।

मिलेगा इतना वेतन

कंसल्टेंट सीनियर फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज) – 746000 रुपए
कंसल्टेंट फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज) – 502800 रुपए
कंसल्टेंट फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हेलीकॉप्टर) – 282800 रुपए

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.civilaviation.gov.in/पर जाएं।
- होमपेज पर Ministry Of Civil Aviation Recruitment 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा।
- यहां डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करके सबमिट करें।
- इसका एक प्रिंट आउट लेकर रखें।