माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में सरकारी नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों को एक मौका मिलने जा रहा है। भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में से एक माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कंपनी की ओर से 11 अगस्त को जारी अधिसूचना के अनुसार एसी रेफ्रीजरेशन मैकेनिक, कारपेंटर, ड्राईवर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, गैस कटर, पेंटर, स्टोरकीपर व अन्य ट्रेड में स्किल्ड मैनपॉवर के साथ-साथ सेमी-स्किल्ड व स्पेशल ग्रेड में कुल 531 पोस्ट पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 12 अगस्त से शुरू हो चुका है। उम्मीदवार 21 अगस्त तक एप्लाई कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
एमडीएल नॉन-एग्जीक्यूटिव भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार स्किल्ड पदों के लिए उम्मीदवारों के पास रिक्तियों से संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही संबंधित कार्य का कम से कम 1 साल का अनुभव भी जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। यहां जानें, कहां और कैसे करना है आवेदन
एमडीएल नॉन-एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइटmazagondock.inपर करिअर सेक्शन एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाना होगा। इस पेज पर उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन (नया खाता बनाएं लिंक) करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान नहीं करना।