मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में ग्रेजुएट अप्रेंटिस एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के 200 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटmazagondock.inपर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 जनवरी निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू हो गई थी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए 30 पद और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 170 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
ये है शैक्षणिक योग्यताडिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए वहीं ग्रेजुएशन अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
ये है आयु सीमाउम्र की बात की जाए तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट मिलेगी।
ऐसे होगा चयनइस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें से 80 प्रतिशत वेटेज शैक्षिक योग्यता एवं 20 प्रतिशत वेटेज इंटरव्यू के लिए निर्धारित है।
ऐसे करें आवेदन- अभ्यर्थी को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइटmazagondock.inपर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज में कई ऑप्शन दिखेंगे, जिनमें से Recruitment बटन पर क्लिक करना होगा।
- एक नया पेज खुलेगा जहां पर Mazagon Dock Shipbuilders Limited Bharti 2024 लिंक होगा, उस पर क्लिक करें।
- फिर एक फॉर्म ओपन हो जाएगा, जहां मांगी गई संपूर्ण जानकारी दर्ज करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी को फोटो व सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
- आवेदन फॉर्म शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना है।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके Successful होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रिंट आउट रख लें।