MDL : नॉन-एग्जीक्यूटिव के 176 रिक्त पद भरने के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की ओर से नॉन-एग्जीक्यूटिव के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 11 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइटmazagondock.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 1 अक्टूबर तक ही आवेदन किया जा सकता है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 176 पद भरे जाएंगे। अभियान के तहत उम्मीदवारों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी। शुरुआती अनुबंध की अवधि 3 साल, परियोजना की आवश्यकता के आधार पर 1+1 साल की विस्तार की संभावना है। परीक्षा तिथि का एलान 31 अक्टूबर को किया जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार संबंधित ट्रेड/क्षेत्र में सर्टिफिकेट/डिग्री/डिप्लोमा आदि प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 सितंबर 2024 को ध्यान में रखते हुए की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 354 रुपए का भुगतान करना होगा। फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि माध्यम से जमा की जा सकती है। एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क लागू नहीं है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले वेबसाइटmazagondock.inपर जाकर नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती सलेक्ट करना है।
- अब पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके फॉर्म पूर्ण कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।