MAHATRANSCO की ओर से होगी 493 पदों पर भर्ती, उम्मीदवारों के लिए जारी है एप्लीकेशन प्रोसेस

महाराष्ट्र राज्य विद्युत प्रसारण कंपनी लिमिटेड (MAHATRANSCO) ने करीब 500 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल से जारी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 2 मई तय की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mahatransco.in पर जाना होगा।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 493 पद भरे जाएंगे।

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - 4 पद
एडिशनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - 18 पद
डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - 7 पद
असिस्टेंट इंजीनियर - 134 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर - 1 पद
सीनियर मैनेजर - 1 पद
मैनेजर - 6 पद
डिप्टी मैनेजर - 25 पद
अपर डिविजन क्लर्क - 37 पद
लोअर डिविजन क्लर्क - 260 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पदानुसार तय की गई है। इनमें ग्रेजुएशन की डिग्री, मास्टर डिग्री, सीए, आईसीडब्ल्यूए, एमबीए, एमकॉम, सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री, डिप्लोमा शामिल है। आयु 18 से 57 वर्ष होनी चाहिए। हर एक पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता जरूर चेक करें।

ये है आवेदन शुल्क

अपर डिविजन क्लर्क और लोअर डिविजन क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों को 600 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की राशि 300 रुपए तय की गई है। उन्य सभी पदों के लिए ओपन कैटेगरी उम्मीदवारों को 700 रुपए तथा आरक्षित वर्ग, अनाथ, ईडब्ल्यूएस और SEBC कैंडिडेट्स को 350 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों को चयन के लिए विभिन्न चरणों से गुजरना होगा। उनका लिखित परीक्षा में प्रदर्शन देखने के साथ उन्हें पर्सनल इंटरव्यू (पद के अनुसार) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भी परखा जाएगा। सैलरी की बात करें तो यह पद के अनुसार 34,555 से 2,09,445 रुपए प्रति माह होगी।