
महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (MSC) की ओर से आईटी स्पेशलाइज्ड ऑफिसर की 7 वेकेंसी निकाली गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट mscbank.com पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती सिर्फ महाराष्ट्र निवासियों के लिए है। आवेदन करने समय मूल निवासी प्रमाण पत्र पेश करना जरूरी होगा। आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (15 अप्रैल) से शुरू हो गई। लास्ट डेट 5 मई है। आवेदन निशुल्क कर सकेंगे।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवार के पास आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस या इसके समकक्ष बीई, बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। कुछ वेकेंसी के लिए CISA, CISSP, ITIL-4, or Oracle Java और संबंधित क्षेत्र में 3 से 7 साल का अनुभव होना जरूरी है। आयु सीमा पर नजर डालें तो यह पद के अनुसार 35 से 40 साल है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगा। उनका चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित है। मैनेजर के लिए चयन होने पर81,860 रुपए प्रति माह, जॉइंट मैनेजर को 69,590 रुपए प्रति माह और असिस्टेंट मैनेजर को 65,800 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटmscbank.comपर जाएं।
- फिर मेन्यू पर ‘करिअर’ विकल्प चुनें।
- अब ‘महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक भर्ती 2024’ पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस जमा करें।
फॉर्म भरकर इस पते पर भेज दें :-द डिप्टी जनरल मैनेजर (O.S.D.) HRD&M विभाग महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई सर विट्ठलदास ठाकरे स्मृति भवन 9, महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स लेन फोर्ट, मुंबई – 400001, पोस्ट बॉक्स नंबर - 472