खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग, महाराष्ट्र ने खाद्य आपूर्ति निरीक्षक (समूह सी) और उच्च स्तरीय क्लर्क (समूह सी) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज गुरुवार (14 दिसंबर) से शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर है।
ये है वेकेंसी डिटेलमहाराष्ट्र में कोंकण, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, अमरावती और नागपुर जैसे विभिन्न जिलों में खाद्य आपूर्ति निरीक्षकों के लिए 324 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इसके अतिरिक्त मुंबई में वित्तीय सलाहकार और उप सचिव के कार्यालय में उच्च-स्तरीय क्लर्कों के लिए 21 नौकरियां रिक्त हैं। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक (समूह सी) के लिए विभाग/कार्यालयवाइज रिक्तियों की बात करें तो कोंकण में 47, पुणे में 82, नासिक में 49, छत्रपति संभाजीनगर में 88, अमरावती में 35, नागपुर में 23 पद हैं। कुल मिलाकर 345 पदों पर भर्तियां की जानी हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यताइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फूड टेक्नोलॉजी या फूड साइंस में डिग्री होनी चाहिए। मराठी भाषा भी आनी चाहिए।
ये है आयु सीमाइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 43 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी। संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों को 250 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। ओबीसी, एमओबीसी, एससी, एसटी(पी) और एसटी(एच) उम्मीदवारों को 150 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयनइस भर्ती में उम्मीदवारों का सलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
मिलेगी इतनी सैलरीफूड सप्लाई इंस्पेक्टर को 29200 रुपए से लेकर 92300 रुपए तक और हाई लेवल क्लर्क को 25500 रुपए से लेकर 81100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटmahafood.gov.inपर जाएं।
- वहां मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन के लिए वहां मांगी जाने वाली सारी जरूरी जानकारी भरें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।