
महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश (WCD MP) ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Worker) और सहायिका (Helper) के बंपर 19503 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 2027 और सहायिका के 17477 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो चुकी है। आवेदन की लास्ट डेट 4 जुलाई निर्धारित है, जबकि संशोधन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई तय की गई है। इस बार आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवार chayan.mponline.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेज और जानकारी सावधानी से भरें। सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमामहिला उम्मीदवार का कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है। कैंडिडेट को उसी राजस्व ग्राम (ग्रामीण क्षेत्र) या वार्ड (शहरी क्षेत्र) की स्थायी निवासी होना अनिवार्य है, जहां पद रिक्त है। अन्य ग्राम या वार्ड की महिलाएं उस पद के लिए अयोग्य मानी जाएंगी। आयु सीमा की बात करें तो आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन मेरिट बेसिस पर होगा। साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा, जो हर नौकरी में जरूरी होता है। वेतन पर नजर डालें तो यह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 7000 रुपए प्रति माह. सहायिका के लिए 4000 रुपए प्रति माह और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 5000 रुपए प्रति माह है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटchayan.mponline.gov.inपर जाएं।
- अब “MP Anganwadi Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद 100 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।