लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। इस अभियान के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुक्रवार (17 नवंबर) से शुरू हो जाएगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 दिसंबर है। लास्ट डेट निकलने के बाद उम्मीदवारों को कोई अवसर नहीं मिलेगा।
ये है वेकेंसी डिटेलये भर्ती अभियान लखनऊ यूनिवर्सिटी में कुल 128 पद पर नियुक्ति करेगा। इन पदों मंप असिस्टेंट प्रोफेसर के 84, एसोसिएट प्रोफेसर के 29 व प्रोफेसर के 13 पद शामिल हैं। ये अभियान निदेशक के भी 2 पद को भरेगा। आवेदन पत्र भरते समय शैक्षणिक योग्यता और श्रेणी प्रमाण पत्र भी अपलोड करने होंगे, जबकि इंटरव्यू के दौरान मूल प्रमाण पत्र लाना जरूरी है।
ये है आवेदन शुल्कइस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1500 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए तय किया गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए कर सकते हैं।
ये है चयन प्रक्रियाचयन प्रक्रिया में साक्षात्कार दौर शामिल है। मूल प्रमाण पत्रों की आवश्यकता केवल साक्षात्कार के समय होगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटlkouniv.ac.inपर जाएं।
- लखनऊ यूनिवर्सिटी रिक्रूटमेंट या करिअर पर क्लिक करें।
- असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर जॉब नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरकर फीस जमा करें।
- फॉर्म सबमिट कर दें। इसका प्रिंट लेकर रखें।