LIC HFL : जूनियर असिस्टेंट के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, वेकेंसी की ये बातें जान लें उम्मीदवार

एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कंपनी की ओर से 25 जुलाई को जारी अधिसूचना के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों में स्थित कार्यालयों में तैनाती के लिए कुल 200 जूनियर असिस्टेंट की भर्ती की जानी है। इनमें सबसे ज्यादा 53 वेकेंसी महाराष्ट्र के लिए हैं, जबकि कर्नाटक के लिए 38, तेलंगाना के लिए 31, उत्तर प्रदेश के लिए 17 और मध्य प्रदेश के लिए 12 रिक्तियां हैं। एलआइसी एचएफएल ने नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com पर एक्टिव लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 14 अगस्त है।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 800 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के स्नातक डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पत्राचार या दूरस्थ शिक्षा या अंशकालिक माध्यमों से स्नातक किए उम्मीदवार पात्र नहीं हैं। आयु 1 जुलाई 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऐसे में 2 जुलाई 1996 से पहले तथा 1 जुलाई 2003 के बाद जन्मे उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

एलआईसी HCF जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा। उसके बाद परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। उन्हें चयन होने के बाद 32000 से 35000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। साथ ही HRA और PF जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.lichousing.comपर जाएं।
- भर्ती का नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल के माध्यम से दिया गया है, उसे डाउनलोड करें।
- एप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- सभी जानकारी ऑनलाइन अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।