LHMC में होगी 203 पदों पर भर्ती, वेतन भी मिलेगा शानदार, जानें-कौनसी तारीखें हैं महत्वपूर्ण

मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी के अवसर का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देश की राजधानी स्थित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) की ओर से हाल ही में सीनियर रेजिडेंट के 203 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट lhmc-hosp.gov.in पर जाकर भर्ती डिटेल देख सकते हैं। LHMC भर्ती 2023 पंजीकरण और लिखित परीक्षा की तारीख 31 अगस्त से 6 सितंबर तक निर्धारित है। मूल्यांकन की तारीख 4 से 11 सितंबर तक है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

NMCI/DCI द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विशेषज्ञता में PG डिग्री/डिप्लोमा/DNB के साथ MBBS/BDS उत्तीर्ण करने वाले और दिल्ली मेडिकल काउंसिल/दिल्ली डेंटल काउंसिल के साथ पंजीकृत या पंजीकरण के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार पात्र होंगे।

भरना होगा इतना आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। एससी/एसटी के लिए 500 रुपए शुल्क लागू है। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है।

ये है आयु सीमा

अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

चयन के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट और वॉक इन असेसमेंट का आयोजन होगा। अभ्यर्थियों को 4, 5, 6, 8 और 11 सितंबर को सुबह 10 बजे तक वॉक इन असेसमेंट के लिए बुलाया जाएगा।

ये मिलेगा वेतन

चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी के अनुसार वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 के मुताबिक हर माह 67700 से 2 लाख 08 हजार 700 रुपए वेतन तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अधिसूचित रेजिडेंसी योजना के तहत स्वीकार्य अन्य भत्ते दिए जाएंगे।