कोलकाता पुलिस में कॉन्स्टेबल के 3734 पदों के लिए भर्ती अभियान शुरू, महिलाओं के लिए हैं 270 वेकेंसी

कोलकाता पुलिस में कॉन्स्टेबल और लेडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार (1 मार्च) से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 मार्च रात 11.59 बजे तक है। उम्मीदवार तय तिथि से पहले आवेदन कर दें। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 3734 पदों को भरना है, जिनमें से 270 रिक्तियां महिला कॉन्स्टेबल के लिए हैं।

ये है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

1 जनवरी 2024 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है। पदों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए आवेदक को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

बंगाल के एससी, एसटी अभ्यर्थियों को छोड़कर बाकी सभी अभ्यर्थियों को 170 रुपए देने होंगे। वहीं एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 20 रुपए आवेदन शुल्क है।

ऐसे होगा चयन

कोलकाता पुलिस में कॉन्स्टेबल और लेडी कॉन्स्टेबल के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण (PMT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), अंतिम लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। अंत में उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर से भी गुजरना होगा।

ऐसे करें आवेदन

- पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइटhttps://prb.wb.gov.in/पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे टैब Recruitment पर क्लिक करें।
- अब यहां कांस्टेबल भर्ती विज्ञापन के नोटिफकेशन Recruitment to the posts of Constables/ Lady Constables in Kolkata Police - 2024 पर क्लिक करें।
- अब नया पेज आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अगले पेज पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म प्रिंटआउट कराकर रख लें।