कर्नाटक बैंक : CSA के पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक हर हाल में कर दें आवेदन

कर्नाटक बैंक लिमिटेड ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://karnatakabank.com/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों के लिए लास्ट डेट 30 नवंबर तय की गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा पर नजर डालें तो यह अधिकतम 26 वर्ष तय की गई है। एससी और एसटी को 5 साल की छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा। ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 15 दिसंबर को हो सकता है। सैलरी की बात करें तो बेसिक पे 24,050 रुपए प्रति माह है। मेट्रो सिटीज में हर माह 59000 रुपए सैलरी दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग को 700 रुपए + जीएसटी का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 600 रुपए + जीएसटी तय की गई है।

ये है परीक्षा पैटर्न

परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। उम्मीदवारों को कुल 135 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रश्न पत्र में सवाल रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस (बैंकिंग उद्योग के विशेष संदर्भ में) और न्यूमेरिकल एबिलिटी विषयों से पूछे जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटkarnatakabank.comपर जाएं।
- होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल्स भरें।
- आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रखें।