हमारे देश में हर साल हजारों-लाखों बच्चे सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। अब ऐसे ही युवाओं के लिए एक रास्ता खुला है। दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने लगभग 26 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए JSSC की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियां घोषित कर दी गई है। पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता पूरे करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 8 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 सितंबर निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी इन निर्धारित तिथियों में JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर सकेंगे।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती में झारखंड ट्रेंड प्राइमरी टीचर कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम (JTPTCCE) 2023 के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती कुल 25998 रिक्त पदों के लिए निकाली गई है। आईए अब नजर डालें पद के अनुसार भर्ती विवरण पर :-
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक शिक्षक वर्ग 01-05 (Para) : 5469 पद
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक शिक्षक वर्ग 01-05 (Non Para) : 5531 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (भाषा) (कक्षा 06-08) Para : 2459 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (टीजीटी भाषा) (कक्षा 06-08) Non Para : 2529 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (टीजीटी सामाजिक विज्ञान) (कक्षा 06-08) Para : 2467 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (टीजीटी सामाजिक विज्ञान) (कक्षा 06-08) Non Para : 2535 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (टीजीटी विज्ञान एवं गणित) (कक्षा 06-08) Para : 2470 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (टीजीटी विज्ञान एवं गणित) (कक्षा 06-08) Non Para : 2538
ये है शैक्षणिक योग्यतासम्बन्धित क्षेत्र में बैचलर डिग्री।
बैचलर डिग्री के बाद बीएड डिग्री चाहिए।
बैचलर में न्यूनतम 25 प्रतिशत अंक चाहिए।
बीएड में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं।
जेटेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन करें।
ये है आयु सीमाइन पदों पर आवेदन करने वालों की उम्र 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। 1 अगस्त 2023 के आधार पर न्यूनतम तथा 1 अगस्त 2019 के आधार पर अधिकतम उम्र सीमा तय होगी। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्कइस भर्ती में भाग लेने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया कंप्लीट की जा सकती है। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र नहीं भरे जा सकते। आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त से 7 सितंबर तकjssc.nic.inपर चलेगी। आवेदन पत्र भरने के साथ कैंडिडेट्स को निर्धारित शुल्क भी जमा कराना होगा। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 100 रुपए तथा एससी, एसटी कैटेगरी को 50 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकेगा।