झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा के तहत 455 आशुलिपिकों (स्टेनोग्राफर) की भर्ती होगी। नियमित में 454 और बैकलॉग का 1 पद है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड आशुलिपिक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा-2024 का विज्ञापन बुधवार (14 अगस्त) को जारी किया। इस परीक्षा के लिए 6 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। आवेदन में संशोधन 7 से 10 अक्टूबर तक होगा। आशुलिपिक सेवा के लिए अनारक्षित वर्ग के 182, एसटी के 118, एससी के 45, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 37, पिछड़ा वर्ग के 27 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 45 पद हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइस परीक्षा के लिए कौशल योग्यता के साथ-साथ स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।
ये है आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह राशि 50 रुपए रखी गई है।
ऐसे होगा चयनयह प्रतियोगिता परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में कौशल जांच परीक्षा होगी, दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी जो कंप्यूटर आधारित या ओएमआर शीट आधारित होगी। लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर ही मेधा सूची तैयार की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
- फिर “JSSCE-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
- JSSCE 2024 ऑनलाइन आवेदन पत्र को विधिवत भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- झारखंड स्टेनोग्राफर भर्ती ऑनलाइन फॉर्म जमा करें।