झारखंड कर्मचारी चयन आयोय (JSSC) की ओर से वैज्ञानिक सहायक के पदों के लिए वेकेंसी निकाली गई है। 4 अप्रैल को जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 मई से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। लास्ट डेट 2 जून है। आवेदन शुल्क 4 जून तक जमा कराया जा सकता है। पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली जाएगी।
ये है पोस्ट डिटेलनियमित रिक्ति के 14 और बैकलॉग नियुक्ति के 9 पद को मिलाकर कुल 23 पदों पर भर्ती की जाएगी। रेगुलर वेकेंसी की बात करें तो फिजिक्स, जनरल केमिस्ट्री, विष विज्ञान, सीरम विज्ञान, डीएनए और साइबर फॉरेंसिक में वैज्ञानिक सहायकों के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिकी या गणित विषय में एमएससी या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 फीसदी अंकों के साथ फोरेंसिक साइंस में एसएससी एव बीएससी (भौतिकी या गणित) में ग्रेजुएशन होना चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 35 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपए तय किया गया है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटjssc.jharkhand.gov.inपर जाना होगा।
- अब होमपेज पर उपलब्ध Scientific Assistants जॉब्स भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- यहां उपलब्ध लिंक एक्टिव होने पर आवेदन फॉर्म भरें।
- सभी जरूरी जानकारी के साथ मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
- अब शुल्क सबमिट करें। भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।