JSSC की ओर से महिला सुपरवाइजर के 444 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया आज से हुई शुरू

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने महिला सुपरवाइजर (पर्यवेक्षिका) पद के लिए आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (26 सितंबर) से शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत 400 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को महिला सुपरवाइजर प्रतियोगी परीक्षा, 2023 के माध्यम से नियुक्ति मिलेगी। इन पदों पर आवेदन के लिए लास्ट डेट 25 अक्टूबर है। उम्मीदवार 27 अक्टूबर तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 444 पद भरे जाएंगे। इनमें से 187 पद अनारक्षित श्रेणी की उम्मीदवारों के लिए हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग की महिलाओं के लिए 35, अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग की उम्मीदवारों के लिए 101 पद आरक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की उम्मीदवारों के लिए 77 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की उम्मीदवारों के लिए 44 पोस्ट आरक्षित हैं। इसके साथ ही 18 पदों पर दिव्यांग वर्ग की उम्मीदवारों को आरक्षण मिलेगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा


इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान जैसे विषयों में स्नातक प्राप्त महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 38 साल निर्धारित है। न्यूनतम आयु की गणना 1 अगस्त 2023 और अधिकतम आयु की गणना 1 अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी। SC-ST वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 और दिव्यांग वर्ग की उम्मीदवारों के लिए आयु 48 साल रहेगी।

ऐसे होगा चयन

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें सभी सवाल वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। एक प्रश्न 3 अंक का होगा। हर गलत जवाब के लिए 1 अंक काटा जाएगा। मुख्य परीक्षा में 3 प्रश्नपत्र होंगे। पहले प्रश्नपत्र में हिंदी-अंग्रेजी भाषा और दूसरे प्रश्नपत्र में जनजातीय भाषा के सवाल होंगे। तीसरे प्रश्नपत्र में तकनीकी विषय, सामान्य अध्ययन, गणित और विज्ञान के सवाल होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 35400 से 112400 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

स्टेप बाई स्टेप यूं करें आवेदन

- आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://jssc.nic.in/पर जाएं।
- यहां होम पेज पर उपलब्ध एप्लिकेशन फॉर्म टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद 'JLSCE 2023' के लिए आवेदन लिंक खोलें।
- वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
- इसमें सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे 10वीं और स्नातक की मार्कशीट, जन्म प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइट फोटो अपलोड कर शुल्क भुगतान करें।
- सामान्य/OBC/EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 और SC/ST वर्ग के लिए 50 रुपए है।