झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइटjssc.nic.inपर झारखंड फील्ड वर्कर प्रतियोगी परीक्षा (JFWCE) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग राज्य भर में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग में फील्ड वर्कर के कुल 510 पदों पर भर्ती करने की तैयारी में है। जेएसएससी फील्ड वर्कर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 31 अगस्त है। आवेदन प्रक्रिया 28 जून से जारी है।
ये है पोस्ट डिटेलअनारक्षित : 230 पद
एससी : 133 पद
एसटी : 44 पद
अत्यंत पिछड़ा : 45 पद
पिछड़ा वर्ग : 7 पद
EWS वर्ग : 51 पद
ये है आवेदन शुल्कअभ्यर्थियों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए 100 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क 50 रुपए है। झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 50 रुपए है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाअभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आपको पदों की शैक्षिक योग्यता के विवरण के लिए अधिसूचना लिंक की जांच करने की सलाह दी जाती है। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अधिकतम आयु 35 साल, एससी व एसटी के लिए 40 साल है। दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी।
मिलेगा इतना वेतनचयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-1 के तहत 18000-56900 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आयोग की वेबसाइटjssc.nic.inपर जाएं।
- Online Application for JFWCE-2024 पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस होते ही आपके मोबाइल और ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आजाएगा।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिये लॉग इन करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।