झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (JRHMS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च है। उम्मीदवार https://www.jharkhand.gov.in/health और https://recruitment.jharkhand.gov.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 865 पदों (RHMS recruitment 2024) पर भर्ती की जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) किया होना चाहिए। साथ में कम्युनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी किया होना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर भर्ती होने के लिए उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। हालांकि बीसी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 साल और अनारक्षित वर्ग व बीसी-1, बीसी-2 कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 38 साल है। वहीं एससी/एसटी कैटेगरी के महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है। ऐसे होगा चयन
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पद पर भर्ती मेरिट बेसिस पर होगी। मेरिट का निर्धारण नर्सिंग फाइनल के थ्योरी और प्रेक्टिकल में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा। अंकों का न्यूनतम निर्धारण अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत, बीसी टू के लिए 36.5 प्रतिशत, बीसी-वन के लिए 34 प्रतिशत, एससी, एसटी व महिला के लिए 32 प्रतिशत और पीजीटी के लिए 30 प्रतिशत अंक जरूरी है।
मिलेगी इतनी सैलरी
झारखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर भर्ती होने के बाद हर महीने 25000 रुपए महीने सैलरी मिलेगी। साथ ही 15 हजार रुपए महीने परफॉर्मेंस बेस्ड इनसेंटिव भी मिलेगा। शुरुआत में भर्ती एक साल के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर होगी। इसके बाद जरूरत और अच्छे परफॉर्मेंस के अनुसार इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।