NIT राउरकेला में भरे जाएंगे 101 रिक्त पद, उम्मीदवार इस दिन से भर सकेंगे आवेदन पत्र

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) राउरकेला में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियां भी घोषित कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे 21 दिसंबर से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से एनआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट nitrkl.ac.in पर जाकर भर सकेंगे। आवेदन 20 जनवरी तक किए जा सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 101 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 2, लेवल 10 के अंतर्गत 56, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 2, लेवल 11 के अंतर्गत 34, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 1 के 4, एसोसिएट प्रोफेसर के 3 और प्रोफेसर के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 1500, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 750 और ऐसे भारतीय नागरिक जो विदेश में रहते हैं उनके लिए 3000 रुपए तय किया गया है। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकेगा।

ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरना होगा। किसी अन्य माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र अभ्यर्थी निर्धारित पोर्टलnitrkl.ac.in/recruitment/पर जाकर भर सकेंगे।