इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। फैकल्टी पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 2 जनवरी है। आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू हो गई थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय 539 पदों पर भर्ती कर रहा है।
इनमें प्रोफेसर के 66, एसोसिएट प्रोफेसर के 137 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 336 पद शुमार हैं। आवेदन संबंधी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा तथा अन्य दूसरी बातों की विस्तृत जानकारी के लिए आप एक दफा नोटिफिकेशन जरूर देख लें। समय सीमा के बाद आवेदन करने पर इसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही मंजूर होगा।
ये है आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को 2000 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा, जो कि एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए तथा दिव्यांगों के लिए सिर्फ 100 रुपए है।
ये है चयन प्रक्रियाइलाहाबाद विश्वविद्यालय भर्ती 2023 के तहत चयन प्रक्रिया में एक स्क्रीनिंग राउंड और उसके बाद दस्तावेज सत्यापन राउंड शामिल है। उम्मीदवारों का चयन स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंतिम अंकों को ध्यान में रखते हुए घोषित की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटallduniv.ac.inपर जाएं।
- होम पेज पर करिअर लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को टीचिंग पोस्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।