JNU : भरी जाएंगी 59 वेकेंसी, इस दिन तक करें आवेदन, चयन होने पर मिलेगा शानदार वेतन

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर सहित कई संकाय (फैकल्टी) पदों पर भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 दिसंबर तक है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शिक्षण पदों पर 59 रिक्तियों को भरा जाना है। इनमें प्रोफेसर के 22, एसोसिएट प्रोफेसर के 30 और सहायक प्रोफेसर के 7 पद शुमार हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

जेएनयू में शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषयों में न्यूनतम 55% अंकों (या पॉइंट स्केल पर समकक्ष ग्रेड, जहां लागू हो) के साथ पीएचडी और मास्टर डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास किसी विश्वविद्यालय, कॉलेज या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थान/उद्योग में सहायक प्रोफेसर के समकक्ष शैक्षणिक/अनुसंधान पद पर न्यूनतम 8 वर्ष का शिक्षण या अनुसंधान अनुभव होना चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

जेएनयू की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

मिलेगा इतना वेतन

प्रोफेसर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 144200 रुपए से 218200 रुपए के बीच वेतन मिलेगा, जो अकादमिक वेतन स्तर 14 के अंतर्गत आता है। एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त उम्मीदवार को अकादमिक वेतन स्तर-13ए के तहत 131400 रुपए से 217100 रुपए तक वेतन मिलेगा। सहायक प्रोफेसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को शैक्षणिक वेतन स्तर-10 के तहत 57700 रुपए से 182400 रुपए तक वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटjnu.ac.in/careerपर जाएं।
- होमपेज पर जेएनयू जॉब्स 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।
- आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें।