जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुक्रवार (11 अगस्त) से शुरू हो गया। भर्ती के रेफरेंस में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर एलोपैथिक के कुल 247 पद भरे जाएंगे।
मेडिकल अफसर के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले पात्र व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अगस्त है। सफल आवेदन करने वाले कैंडिडेट 27 से 29 अगस्त तक फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि इसकी परीक्षा 17 सितंबर को आयोजित की जा सकती है।
ये है आवेदन शुल्कमेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क भरना होगा। आरक्षित श्रेणियों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपए तय की गई है।
यूं करें आवेदन- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशिय वेबसाइटjkpsc.nic.inपर विजिट करें।
- फिर होम पेज पर जॉब्स पर क्लिक करें।
- खुद को रजिस्टर करें और आवेदन करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
- अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।