जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) ने विभिन्न स्पेशलिटीज/सुपर-स्पेशलिटीज में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन शुरू होने वाले हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://jipmer.edu.in/पर 29 अक्टूबर से फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर तक जारी रहेगी। पहले आवेदन 25 अक्टूबर से शुरू होने थे लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण यह तारीख आगे खिसका दी गई।
ये है पोस्ट डिटेलकुल 80 रिक्तियों की अधिसूचना जारी की गई है। इनमें 26 रिक्तियां प्रोफेसर (JIPMER पुदुचेरी), 35 सहायक प्रोफेसर (JIPMER पुदुचेरी), 2 प्रोफेसर (JIPMER कराईकल) और 17 सहायक प्रोफेसर (JIPMER कराईकल) के लिए हैं।
ये है आयु सीमाप्रोफेसर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 58 साल तय की गई है, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 50 साल तक के कैंडिडेट्स ही एप्लाई कर सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी डिटेल देखने के लिए आपको डिटेल्ड भर्ती नोटिफिकेशन चेक करना होगा, जो ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ये है आवेदन शुल्कइन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए यह राशि 1500 रुपए+GST और एससी/एसटी के लिए 1200 रुपए+GST लागू है। पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) को आवेदन शुल्क से छूट मिलेगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनJIPMER की इस वेकेंसी के तहत प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। प्रोफेसर के लिए चयन होने पर 1,68,900–2,20,400 रुपए प्रति माह और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने पर 1,01,500–1,67,400 रुपए प्रति माह मिलेंगे।