सर्वाधिक आबादी के मामले में भारत दुनिया का नं.1 देश बन गया है। यहां बेरोजगारी की जबरदस्त समस्या है। ऐसे में जब-जब कोई सरकारी नौकरी के लिए वांट्स निकलती है, तब-तब बेरोजगारों के चेहरे खिल जाते हैं। अब एक ऐसा ही खुशी का मौका आया है। दरअसल झारखंड में सरकारी शिक्षक बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए एक रास्ता खुला है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 26001 अध्यापकों की पोस्ट पर भर्ती निकाली है। हालांकि इन पर फिलहाल आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन 8 अगस्त से शुरू होगा और 7 सितंबर 2023 तक मौका मिलेगा। नियुक्ति झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के माध्यम से होगी। ये होनी चाहिए उम्र
अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। न्यूनतम उम्र की गणना 1 अगस्त 2023 से, जबकि अधिकतम उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2019 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग (रिजर्व कैटेगरी) के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। इस जगह करें ऑनलाइन आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई करना होगा। आवेदन से पहले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को एक दफा अच्छी तरह से पढ़ लें और तभी एप्लाई करें। फॉर्म में किसी भी तरह की गलत या अधूरी जानकारी प्राप्त होने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट हो जाएगा। देनी होगी ये फीस
इस भर्ती के लिए एप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। झारखंड के एससी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपए की फीस रखी गई है। राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है। भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।