झारखंड हाईकोर्ट में टाइपिस्ट के 249 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाकर ऐसा कर पाएंगे। टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट) के 17, कोर्ट रीडरकम डिपोजिशन राइटर के 14 और डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट) के 218 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यताइन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। साथ ही इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। हिंदी की टाइपिंग कृति देव 10 फॉन्ट में होगी।
ये है आयु सीमाइन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष है, जबकि बीसीआई व बीसी-II कैटेगरी के लिए 37 वर्ष। अनारक्षित वर्ग व ईडब्ल्यूएस, बीसी- I, बीसी-II कैटेगरी की महिला-38 वर्ष और एससी व एसटी (पुरुष व महिला दोनों)-40 वर्ष होनी चाहिए साथ ही दिव्यांग को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
ये है आवेदन फीसइन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस, बीसी I व बीसी II को 500 रुपए तथा एससी, एसटी, दिव्यांग को 125 रुपए देने होंगे।
ऐसे होगा चयनइस परीक्षा में टाइपिंग टेस्ट, पर्सनलिटी टेस्ट व इंटरव्यू होना है। बता दें कि टाइपिंग टेस्ट 90 अंकों का होगा। कुल वेकेंसी के 3 गुना उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर पर्सनलिटी टेस्ट व इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
मिलेगी इतनी सैलरीटाइपिस्ट/कॉपीस्ट (सिविल कोर्ट) के लिए चयन होने पर पे मैट्रिक्स लेवल 4, 7वीं पीआरसी के तहत 25500 – 81100 रुपए मिलेंगे। कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर के लिए चयन होने पर पे मैट्रिक्स लेवल 4, 7वीं पीआरसी के तहत 25500 – 81100 रुपए मिलेंगे। डिपोजिशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट) - लेवल 2, 7वां पीआरसी के तहत 19900 – 63200 रुपए मिलेंगे।