झारखंड में इन 328 पदों के लिए उम्मीदवार लगाएंगे जोर, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

झारखंड में गृह विभाग के तहत दुमका जिले में चौकीदार के 328 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस बहाली में 246 पोस्ट सीधी नियुक्ति के हैं जबकि 82 पद बैकलॉग से भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन भेजने की लास्ट डेट 10 मई तय की गई है। आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में भेजा जाना है। आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास की हो। इसके अलावा जिस बीट की रिक्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं, अभ्यर्थी को वहीं का स्थायी निवासी होना जरूरी है। चरित्र प्रमाण पत्र के तौर पर एक शपथ पत्र देना होगा, जिसे नोटरी से प्रमाणित कराना अनिवार्य है। उम्मीदवार को साइकिल चलाना आना चाहिए।

ये है आयु सीमा

न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तय की गई है। अधिकतम उम्र अलग-अलग वर्गों के अनुसार निर्धारित की गई है। सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह 35 वर्ष, पिछड़ा वर्ग (BC-I और BC-II) के लिए 37 वर्ष और सभी श्रेणियों की महिलाओं के लिए 38 वर्ष निर्धारित है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष व महिला दोनों के लिए यह सीमा 40 वर्ष है।

ये है शारीरिक मापदंड

सामान्य, पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के पुरुषों के लिए यह सीमा 155 सेंटीमीटर और सभी वर्गों की महिलाओं के लिए 148 सेंटीमीटर तय की गई है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें एक मील यानी 1.6 किलोमीटर की दौड़ शामिल होगी। चयनित उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपए प्रति माह तक का वेतनमान मिलेगा। इसके साथ 1800 ग्रेड पे और समय-समय पर झारखंड सरकार के नियमानुसार अन्य भत्ते भी देय होंगे।

ऐसे करें आवेदन

- दुमका जिले की आधिकारिक वेबसाइटdumka.nic.inसे आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करें।
- आवेदन पत्र भरकर आवश्यक कागजात की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अटैच करनी होगी।
- लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या-01/2025 तथा पद का नाम ‘चौकीदार’ मोटे अक्षरों में अंकित करें।
- आवेदन भरकर उसे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।

पता :उपायुक्त, दुमका कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, समाहरणालय भवन, ब्लॉक ए, दुमका, पिन कोड 814101.