ITBP : इन 112 पदों के लिए उम्मीदवार कस लें कमर, आवेदन से पहले इन चीजों को जान लें

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की ओर से हेड कांस्टेबल (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर) के पदों पर बहाली की जा रही है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 112 पदों पर भर्तियां की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होगी। उम्मीदवार 5 अगस्त तक या उससे पहले एप्लाई कर सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मुख्य विषय के रूप में मनोविज्ञान के साथ डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ एजुकेशन या बैचलर ऑफ टीचिंग या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं उनकी न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है।

ये है आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। महिला, भूतपूर्व सैनिक, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवार का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

आईटीबीपी की इस भर्ती के लिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उसे सैलरी के तौर पर पे मैट्रिक्स में लेवल-04 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए प्रति माह भुगतान किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटitbpolice.nic.inपर जाएं।
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद एक यूनिक नंबर मिलेगा।
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरनी होगी।
- अब कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।