
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर नौकरी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो गई। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 अप्रैल है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से अपने क्षेत्र के संबंधित इसरो सेंटर पर भेजना होगा।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 75 ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 46
डिप्लोमा अप्रेंटिस - 15
डिप्लोमा इन कमर्शियल प्रेक्टिस - 5
ट्रेड आईटीआई - 9
ये है शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में बीई/बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए। डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त राज्य बोर्ड द्वारा संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा जरूरी है। आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनइन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। ग्रेजुएट अप्रेंटिस को हर महीने 9000 रुपए, टेक्नीशियन अप्रेंटिस को 8000 और ईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस को 7000 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- पंजीकरण के लिए सबसे पहले NATS पोर्टल पर जाएं।
- अपना पंजीकरण कराएं और अपना विशिष्ट नामांकन नंबर प्राप्त करें।
- लॉग इन करें और ISRO ISTRAC अप्रेंटिस भर्ती 2025 पर जाएं।
- आवेदन पत्र सही-सही भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ को सुरक्षित रखें या प्रिंट करें।